बिहार चुनाव: बेटी के लिए प्रचार करते हुए फूट-फूटकर रोईं पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार शिवानी शुक्ला के प्रचार में पहुंचीं उनकी मां और पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला अपने पति मुन्ना शुक्ला को याद कर मंच पर फूट-फूटकर रो पड़ीं। यह वाकया वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक पर तब हुआ, जब चुनाव कार्यालय का उद्घाटन चल रहा था।
जैसे ही कार्यकर्ताओं ने “मुन्ना भैया जिंदाबाद” के नारे लगाए, अन्नू शुक्ला खुद को रोक नहीं पाईं। अपने जेल में बंद पति की याद में वे मंच पर ही भावुक हो उठीं और रोने लगीं।
कुछ देर के लिए पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभालने की कोशिश की। खुद को संयमित करने के बाद अन्नू शुक्ला ने समर्थकों से अपील की कि वे उनकी बेटी शिवानी शुक्ला को पूर्ण समर्थन दें और मुन्ना शुक्ला के अधूरे सपनों को आगे बढ़ाएं।
जेल में बंद हैं बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला
बता दें कि लालगंज सीट से कई बार विधायक रह चुके बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला फिलहाल जेल में हैं। उन पर कई आपराधिक मामलों में आरोप लगे हैं, हालांकि उनके समर्थक दावा करते हैं कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है।
इसी वजह से इस बार उनकी जगह बेटी शिवानी शुक्ला को आरजेडी ने उम्मीदवार बनाया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सीट शुक्ला परिवार का गढ़ मानी जाती है, और अब शिवानी इसी जनाधार को भुनाने की कोशिश में जुटी हैं।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: मां ने ‘हड़िया’ बेचकर बेटी को बनाया एथलीट, पाकिस्तान में देश के लिए दौड़ेगी झारखंड की बसंती



