Search
Close this search box.

चुटूपालू घाटी में गड्ढा बना ट्रेलर के लिए काल, चालक और खालसी की दर्दनाक मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़। चुटूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा अब तक ना तो एनएचएआई और ना ही जिला प्रशासन की पहल कर रही है। हर बार सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला प्रशासन एनएचएआई को निर्देशित करती रही है। लेकिन एनएचएआई पर आदेशों का असर नहीं हो रहा है। नतीजतन वाहनों के चालक और राहगीर असमय मौत के गाल में समा रहे है। इधर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने कई बार एनएचएआई के अधिकारियों को सड़क की एलाइनमेंट से लेकर लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। बावजूद एनएचएआई के अधिकारियों के कानों में जु नहीं गूंज रही है। इससे स्पष्ट होता है की घाटी में जो भी हो होने दो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

एक बार फिर चुटूपालू घाटी में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत फोरलेन के चुटूपालू घाटी में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक और खलासी ने अपनी जान गवा दी है। जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ की ओर से आ रही सरिया लदा ट्रेलर संख्या पीबी 04एए 9328 का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से ट्रेलर चालक ने सड़क किनारे किसी तरह रोकने चाहा, लेकिन उसे क्या पता सड़क किनारे पड़ी गड्ढा काल बनकर खड़ी है।

गड्ढे में गिरते ही ट्रेलर का केबिन हुआ क्षतिग्रस्त

गड्ढे में गिरते ही ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे चालक और खलासी केबिन में फंसे रह जाने के कारण दोनों ने दम तोड़ दिए। जब तक पुलिस पहुंची वहां तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। तत्काल पुलिस ने घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी।

कोठार ओवर ब्रिज के पास कार पलटी बाल बाल बच्चे लोग

रांची-पटना मुख्य मार्ग अंतर्गत फोरलेन के कोठार ओवर ब्रिज के पास एक कार पलट गई। जिससे कार में सवार लोग बाल बाल बच गए। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पलटी कर को स्थानीय लोगों की मदद से हटवाया। जानकारी के अनुसार हजारीबाग से रांची की ओर जा रही डीएल 1सीटी 6130 कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai