भड़के आमिर खान: बोले, “स्टार्स अपनी लाइफस्टाइल का खर्च खुद उठाएं”

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की सफलता के बाद एक इंटरव्यू में चर्चा में आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर चुकी है और अब ओटीटी पर भी रिलीज की तैयारी में है। इस बीच आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स की फिजूलखर्ची और प्रोड्यूसर्स पर बढ़ते बोझ को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आमिर ने कहा कि आजकल फिल्मों का बजट स्टार्स की फीस, उनकी वैनिटी वैन, पर्सनल स्टाफ और डिमांड्स में खत्म हो जाता है। उन्होंने साफ कहा कि प्रोड्यूसर को वही खर्च करना चाहिए, जो फिल्म से जुड़ा हो, जैसे मेकअप, कॉस्ट्यूम और ट्रेनिंग। लेकिन ड्राइवर, कुक और स्पॉट बॉय की सैलरी स्टार्स को खुद देनी चाहिए।
कोमल नाहटा संग बातचीत में आमिर ने याद किया कि 37 साल पहले जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब भी प्रोड्यूसर ड्राइवर और हेल्पर्स को सैलरी देते थे। उन्हें यह परंपरा गलत लगी और तभी तय कर लिया कि अपने स्टाफ का खर्च खुद उठाएंगे। आमिर ने कहा, “अगर प्रोड्यूसर मेरे स्टाफ को पे करता है, तो फिर मेरे बच्चों की फीस भी वही क्यों न दे?”
उन्होंने खुलासा किया कि अब कई स्टार्स अपने लिए कई वैनिटी वैन, लाइव किचन और जिम की डिमांड करते हैं, जिनका खर्च प्रोड्यूसर पर डाल देते हैं। आमिर ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि इससे इंडस्ट्री को ही नुकसान हो रहा है।
आमिर ने स्पष्ट किया कि वह किसी स्टार की लाइफस्टाइल के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि इस बात के खिलाफ हैं कि उसका खर्च प्रोड्यूसर उठाए। उनके मुताबिक, जब कोई करोड़ों कमा रहा है, तो अपनी निजी सुविधाओं का भुगतान खुद करे।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: मांझी का NDA अल्टीमेटम, बोले 15–20 सीटें न मिलीं तो…