Trendingअंतर्राष्ट्रीयराजनीति

एलन मस्क ने लॉन्च की ‘अमेरिका पार्टी’, ट्रंप से विवाद के बीच नई सियासी जंग

अमेरिका की राजनीति में इन दिनों एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है, जहां एक ओर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-एक्स प्रमुख एलन मस्क के बीच रिश्ते तल्ख़ होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मस्क ने नई राजनीतिक पारी की शुरुआत का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से एक नए दल की घोषणा की है, जो मौजूदा दो-दलीय प्रणाली के खिलाफ वैकल्पिक विकल्प के तौर पर उभरेगा।

“आपकी आज़ादी लौटाएंगे” – मस्क का बड़ा दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एलन मस्क ने अपने नए राजनीतिक दल की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह पार्टी उन लोगों के लिए है, जो अमेरिका की मौजूदा राजनीतिक संरचना से असंतुष्ट हैं। उनका कहना है कि यह नई पहल ‘आपकी आज़ादी’ को वापस दिलाने के उद्देश्य से की गई है।

2026 के मिडटर्म में दिखेगा असर, 2028 पर नजर

एक यूज़र द्वारा 2028 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मस्क ने इशारा किया कि वह “अगले साल” से राजनीतिक मैदान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। यानी उनकी पार्टी 2026 के मिडटर्म चुनावों में कुछ चुनी हुई कांग्रेस और सीनेट सीटों पर प्रत्याशियों का समर्थन कर सकती है।

हालांकि, मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं हैं, क्योंकि अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद II के तहत राष्ट्रपति वही बन सकता है जिसका जन्म अमेरिका में हुआ हो। मस्क पहले ही यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, हालांकि उनकी दादी अमेरिकी थीं।

पुराने सहयोगी ट्रंप से रिश्तों में खटास

2024 के चुनावों में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था, यहां तक कि चुनाव प्रचार में भी सक्रिय भूमिका निभाई और आर्थिक सहायता भी दी। बदले में ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस के “सरकारी दक्षता विभाग” (DOGE) की ज़िम्मेदारी भी दी थी। मगर ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ नामक आर्थिक विधेयक के पारित होने के बाद मस्क ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए बिल को “भ्रष्टाचार से भरा और शर्मनाक” करार दिया।

इसके बाद ट्रंप ने भी पलटवार करते हुए मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी पर पुनर्विचार की बात कही, जिसके बाद टेस्ला के शेयरों में करीब 5% की गिरावट दर्ज की गई।

मस्क ने X पर चलाया पोल

मस्क ने X पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा कि क्या वे अमेरिका की दो-दलीय व्यवस्था से बदलाव चाहते हैं। इस पोल में 12 लाख से अधिक यूज़र्स ने हिस्सा लिया और दो-तिहाई ने “नए राजनीतिक विकल्प” के पक्ष में राय दी। मस्क ने इसका जवाब देते हुए लिखा, “आपको नया राजनीतिक दल मिलेगा।”

हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ‘अमेरिका पार्टी’ को औपचारिक रूप से किस राज्य में पंजीकृत किया गया है। फेडरल इलेक्शन कमीशन (FEC) की रिपोर्टों में अभी तक इस पार्टी का कोई आधिकारिक रजिस्ट्रेशन दर्ज नहीं हुआ है।

क्या बदलेगा मस्क का राजनीतिक रुख अमेरिका की दिशा?

मस्क-ट्रंप के बीच का टकराव और नई पार्टी की घोषणा वर्ष 2026 के मिडटर्म चुनावों में बड़ा राजनीतिक असर डाल सकती है। जहां एक ओर रिपब्लिकन पार्टी को एलन मस्क जैसे प्रभावशाली समर्थक की दूरी झेलनी पड़ सकती है, वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राजनीति में तीसरे विकल्प की बहस एक बार फिर तेज़ हो गई है।

ये भी पढ़ें: पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में तेजी, SIT गठित, चार संदिग्धों की भूमिका पर पुलिस की नजर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!