Search
Close this search box.

रांची के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल दो दिन रहेंगे बंद, ये है वजह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-रांची जिले के सभी कोटि के सरकारी और प्राइवेट स्कूल छह और सात जनवरी को बंद रहेंगे. कड़ाके की ठंड को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ये आदेश शनिवार को जारी किया है. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की सर्दी की वजह से विद्यार्थी परेशान हैं. रांची जिले में शीत लहर को देखते हुए अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण छह जनवरी एवं सात जनवरी को रांची जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य/प्राथमिक विद्यालय एवं सभी प्राइवेट स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे.

कड़ाके की ठंड की वजह से दो दिनों की छुट्टी को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि रांची के सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य/ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी स्कूल अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और स्कूल के कार्य संपन्न करेंगे.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
17:01