Search
Close this search box.

एनआईए की कई टीमों ने बोकारो के चतरोचट्टी और गोमिया में ताबड़तोड़ छापेमारी की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो: जिले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की 8 टीमें पहुंचीं और इन टीमों ने नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी शुरू कर दी है। बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने जिले में एनआईए की ओर से की गई छापेमारी की पुष्टि की है।एसपी ने बताया कि सुबह से ही एनआईए की टीम गोमिया और चतरोचट्टी में छापेमारी कर रही है।बोकारो पुलिस उनकी मदद कर रही है।

एनआईए की टीम ने उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी क्षेत्र के चुट्टे, लोधी सहित गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा जैसे दुर्गम गांवों में एनआईए की टीमें पहुंचीं। एनआईए की यह छापेमारी नक्सलियों के मददगार और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ है।तुईयो सहित अन्य गांवों से मिली जानकारी के अनुसार, दो शिक्षकों और अन्य के यहां छापेमारी हुई है। संबंधित सभी घरों के सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिये गये।
सूत्रों ने बताया कि कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई है, लेकिन मोबाइल फोन और अलग-अलग जगहों से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं।जानकारी मिल रही है कि पिछले साल लुगू पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।मुठभेड़ के बाद नक्सलियों का एक लैपटॉप जब्त किया गया था। इस लैपटॉप से कुछ सुराग मिले थे, जिसके आधार पर एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची। सूत्र बता रहे हैं कि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के एक गांव में भी छापेमारी की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai