
दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब अदालत को एक ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। ई-मेल में धमकी दी गई थी कि यदि परिसर को तुरंत खाली नहीं कराया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
जैसे ही यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिली, हाईकोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया। जज, वकील और अन्य लोग बाहर निकाल दिए गए और कोर्ट परिसर में सुनवाई की कार्यवाही प्रभावित हुई।
धमकी भरा मेल मिलते ही बम स्क्वॉयड और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा एजेंसियों ने हाईकोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की गहन तलाशी ली। हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद यह धमकी फर्जी साबित हुई।
ई-मेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु का जिक्र
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे ई-मेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु का भी जिक्र किया गया था। फिलहाल ई-मेल भेजने वालों की पहचान और लोकेशन की जांच की जा रही है। पुलिस की साइबर सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियां इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।
पहले भी मिल चुकी हैं झूठी धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की झूठी धमकियां दी गई हों। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी पाई गई थी। अब हाईकोर्ट में मिली धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।