एशिया कप 2025: भारत से करारी हार के बाद फूटा पाकिस्तानी फैन्स का गुस्सा

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी और इसी के साथ पाकिस्तानी फैन्स का दिल टूट गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर मौजूद फैन्स ने हार पर जमकर नाराजगी जताई।
एक छोटे पाकिस्तानी फैन ने न्यूज़ एजेंसी से से कहा, “बहुत फिजूल गेम खेला इन लोगों ने। टीम में कोई एक्सपीरियंस खिलाड़ी था ही नहीं। ना बाबर, ना रिजवान… हमें लगा बराबरी का मुकाबला होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।” कुछ फैन्स ने तो यहां तक कह दिया कि दोबारा भारत-पाकिस्तान का मैच देखने नहीं आएंगे। एक फैन ने कहा, “अबू धाबी से इतना पैसा खर्च कर आया लेकिन मैच एकतरफा रहा। अगर मुकाबला फंसा होता तो मजा आता, लेकिन इंडिया ने शुरू से ही हावी रहकर जीत हासिल की।”
एक और पाकिस्तानी फैन ने निराश होकर कहा, “हमारी टीम जिस तरह खेली, हमें तो बीच में ही सोचना पड़ा कि डिनर कहां करें। हालांकि उम्मीद है कि आगे टीम वापसी करेगी।” वहीं कुछ फैन्स ने माना कि भारत की टीम पाकिस्तान से बेहतर खेली।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2025: 127 रनों पर सिमट गया पाकिस्तान, भारतीय गेंदबाज़ों ने बिखेरा जलवा
मैच का हाल
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम केवल 127 रन पर 9 विकेट खोकर रुक गई। भारत के स्पिनर्स कुलदीप यादव (3/18) और अक्षर पटेल (2/18) ने पाक बल्लेबाजों को पूरी तरह दबाव में रखा।
जवाब में भारत ने लक्ष्य सिर्फ 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। तिलक वर्मा ने भी 31 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तानी पारी में साहिबजादा फरहान (40 रन) और शाहीन अफरीदी (33 रन) ही थोड़ी लड़ाई लड़ सके। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे।



