ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीती सीरीज, ये खिलाड़ी बने हार की वजह ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान कंगारू टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन पर रोक दिया और मुकाबला जीत लिया। इस तरह टीम इंडिया अब सीरीज गंवा चुकी है। तीसरा और अंतिम मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा बल्लेबाजों का कमजोर प्रदर्शन। कई स्टार खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सके, जिसके चलते टीम को हार झेलनी पड़ी। आइए नजर डालते हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर, जिनका योगदान उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
भारतीय क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। पर्थ और एडिलेड दोनों मैचों में वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कोहली की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। अगर वो यहां कुछ रन जोड़ पाते, तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था।
सीरीज में पहली बार वनडे टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। वे केवल 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान के रूप में उनका यह डेब्यू बेहद निराशाजनक रहा और टीम को सीरीज गंवानी पड़ी।
टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल भी अपनी लय नहीं पा सके। जरूरत के समय संयम से खेल दिखाने की बजाय उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए और विकेट गंवा बैठे।
नीतीश रेड्डी, जो अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, इस बार फ्लॉप रहे। उन्होंने 10 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए। उनकी जल्दी आउट होने से भारत निचले क्रम में तेजी से रन नहीं जोड़ सका।
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में न तो रन बना सके, न लंबा टिक पाए। उन्होंने 14 गेंदों पर 12 रन बनाए और आउट हो गए। उनका प्रदर्शन टीम के कुल स्कोर को आगे नहीं बढ़ा सका।
टीम इंडिया के लिए यह हार चेतावनी है कि बड़े खिलाड़ियों को अब जिम्मेदारी के साथ प्रदर्शन करना होगा। सीरीज का तीसरा वनडे भारत के लिए सम्मान बचाने का आखिरी मौका होगा।



