Search
Close this search box.

बांस के खंभे हटाकर लगे सीमेंट का पोल, मुख्य अभियंता से मिले विकास सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समस्या जानलेवा,आंदोलन करने को मजबूर कर रहा है बिजली विभाग

जमशेदपुर।मानगो के अनेकों क्षेत्र में बिजली के तार बांस में दौड़े हुए हैं जो कभी भी किसी बड़े खतरे को अंजाम दे सकते हैं बांस को हटाकर सीमेंट का पोल लगाने हेतु जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह बिजली विभाग के मुख्य अभियंता अजीत कुमार से मिलकर इस जानलेवा समस्या से निजात दिलाने की बात कही विकास सिंह ने मुख्य अभियंता को बताया मानगो के साईं नगर, पारडीह,कुमरुम बस्ती, शंकोसाई रोड न.1, समता नगर, में बांस के सहारे लोगों को विभाग के द्वारा बिजली का कनेक्शन दिया गया है दो-चार महीने बीत जाने के बाद बांस सड़ गल जाता है जिसके कारण बिजली का झटका लगने का डर आम लोगों को बना रहता है और कई बार लोग दुर्घटना के शिकार भी हुए हैं । विकास सिंह ने कहा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित और मौखिक शिकायत दर्जनों बार की गई है लेकिन केवल आश्वासन मिला है विकास सिंह ने कहा की राज्य सरकार बिजली की प्रति यूनिट दर में वृद्धि कर दी है वहीं दूसरी ओर लोगों को ना तो चौबीस घंटे बिजली मिलती है और ना ही सीमेंट का पोल लगाया जा रहा हैं और ना ही पुराने जर्जर तार बदले जा रहे है जो एक बड़ी जानलेवा समस्या है विकास सिंह ने कहा कि उनके लिए यह सारे काम आंदोलन को माध्यम बनाकर करवाना आसान है लेकिन वें कानून को हाथ में लेना नहीं चाहते इसलिए मुख्य अभियंता से मुलाकात कर समस्या का अभिलंब समाधान करने की बात कही विकास सिंह ने कहा कि अगर सारी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो जनहित में आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे । विकास सिंह के साथ संदीप शर्मा भी वार्तालाप में मौजूद थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool