Politics
Big news: Will hold the JMM’s? BJP नेता ताला मरांडी ने भाजपा से दिया इस्तीफा

रांची:बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। ताला मरांडी ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नाम त्यागपत्र लिखा है। उन्होंने त्यागपत्र जारी करते हुए लिखा है कि “मैं, ताला मरांडी, भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित सदस्य रहा हूँ।
पार्टी द्वारा दिए गए अवसरों के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों एवं वैचारिक मतभेदों के चलते मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया हूं।
मेरा यह निर्णय गहन विचार-विमर्श के पश्चात लिया गया है और इसमें किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं है। कृपया मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए मुझे मुक्त किया जाए”. जो जानकारी है उसके मुताबिक ताला मरांडी झामुमो का दामन थामने वाले हैं। आज बरहेट के भोगनाडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने ही वह झामुमो की सदस्यता से लेंगे।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



