https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Bihar newsNational
Trending

Bihar Chunav Date: तारीखों का ऐलान, दो चरणों में मतदान, जानें किस सीट पर कब होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने 243 सीटों पर चुनाव तारीखों का किया ऐलान, जानें पहले और दूसरे चरण में किस सीट पर कब होगी वोटिंग

Bihar Chunav Date : पटना, बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। कुल 243 सीटों पर होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के इस महायुद्ध को सिर्फ दो चरणों में संपन्न करने का फैसला लिया गया है, जो राज्य के इतिहास में पहली बार होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। वहीं वोटों की गिनती यानी मतगणना 14 नवंबर को होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, बिहार में इस बार SIR की प्रक्रिया की गई और 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव न सिर्फ बिहार के मतदाताओं के लिए सुगम होंगे बल्कि शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शी ढंग से मतदान कराएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण सुझाव लिए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। इसमें 203 सामान्य सीटें हैं, 2 एसटी (ST) और 38 एससी (SC) सीटें हैं।

बिहार में मतदाताओं की कुल संख्या 7.43 करोड़ हैं। बिहार के फर्स्ट टाइम वोटर्स 14 लाख हैं। इस बार चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए हर बूथ पर 1200 से अधिक मतदाताओं को नहीं रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ेगी। हर पोलिंग स्टेशन पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी, जिससे अधिकारी पूरी प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगे।

पहले चरण की सीटें: 6 नवंबर को ये इलाके वोट डालेंगे

पहले चरण में कुल 122 सीटों पर मतदान होगा। इसमें उत्तर बिहार के कई जिलों पर फोकस रहेगा। मुख्य सीटें हैं – अररिया के 6, किशनगंज के 4, पूर्णिया के 7, कटिहार के 6, मधेपुरा के 4, सहरसा के 4, सुपौल के 4, दरभंगा के 10, मधुबनी के 10, सीतामढ़ी के 6, शिवहर के 1, समस्तीपुर के 9, बेगूसराय के 7, मुजफ्फरपुर के 10, वैशाली के 7, गोपालगंज के 6, सिवान के 6, सारण के 7, शोहराबाद के 5, बक्सर के 4, भोजपुर के 5, रोहतास के 7, औरंगाबाद के 5, गया के 7, नवादा के 5, जहानाबाद के 3, अरवल के 1। ये सीटें मुख्य रूप से उत्तरी और मध्य बिहार के ग्रामीण इलाकों को कवर करती हैं। मतदाता तैयार रहें, क्योंकि यह चरण नेपाल सीमा से सटे जिलों को भी शामिल करेगा।

दूसरे चरण की सीटें: 11 नवंबर को बाकी 121 सीटों पर वोटिंग

दूसरे चरण में शेष 121 सीटों पर मतदान होगा। इसमें दक्षिणी और पूर्वी बिहार के जिले प्रमुख होंगे। मुख्य सीटें हैं – भभुआ के 7, बांका के 7, भागलपुर के 6, मुंगेर के 4, लखीसराय के 3, शेखपुरा के 4, नालंदा के 7, पटना के 14, नौगछिया के 3, बेगूसराय के शेष 1, समस्तीपुर के शेष 2, वैशाली के शेष 2, मुजफ्फरपुर के शेष 1, औरंगाबाद के शेष 3, गया के शेष 3, जहानाबाद के शेष 1, अरवल के शेष 1, भोजपुर के शेष 3, बक्सर के शेष 2, रोहतास के शेष 3, सारण के शेष 2, सिवान के शेष 2, गोपालगंज के शेष 2, शिवहर के शेष 1। यह चरण पटना जैसे शहरी केंद्रों को कवर करेगा, जहां युवा वोटरों की संख्या ज्यादा है।

 

Sanjna Gupta
Author: Sanjna Gupta

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!