Bihar Crime News: बिहार में अपराध पर तेजस्वी यादव का तीखा हमला, ADG कृष्णन के बयान पर भड़के
तेजस्वी का नीतीश पर हमला, अपराध बढ़ा, ADG के मौसम बयान पर तंज, बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल।

Bihar Chunav News: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बिहार पुलिस के ADG (कानून-व्यवस्था) जितेंद्र कृष्णन के उस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने अपराध बढ़ने के लिए मौसम को जिम्मेदार ठहराया था। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा -अगर सरकार को पहले से पता था कि अपराध मौसम की वजह से बढ़ेगा, तो लोगों को पहले बता देते। कम से कम लोग बिहार छोड़कर कहीं और चले जाते, उनकी जान तो बच जाती।”
Bihar Chunav News: तेजस्वी का सरकार पर हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की NDA सरकार बिहार में कानून-व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। तेजस्वी ने पटना में हुए हाल के हत्याकांडों, जैसे एक वकील की हत्या, वैशाली में एक लड़की की हत्या और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या का जिक्र करते हुए सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। NDA सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है। अपराधी बिना डर के अपराध कर रहे हैं, और सरकार मौन है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहोशी की हालत में हैं और बिहार का प्रशासन संभालने में असमर्थ हैं।
तेजस्वी का ADG के बयान पर तंज
ADG जितेंद्र कृष्णन ने हाल ही में बिहार में अपराध बढ़ने के लिए मौसम को जिम्मेदार बताया था। इस बयान पर तेजस्वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह कैसा बहाना है? क्या अपराधी मौसम देखकर अपराध करते हैं? अगर ऐसा है, तो सरकार पहले ही लोगों को आगाह क्यों नहीं करती?” तेजस्वी ने मांग की कि सरकार अपराध रोकने के लिए ठोस कदम उठाए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति
पटना में हाल ही में एक बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या और एक BJP नेता की गोली मारकर हत्या ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार अब “लूट, गोली और हत्या” की छाया में है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा कि आखिर बिहार के लोग कब तक असुरक्षित रहेंगे।
बदलाव के लिए तेजस्वी ने लोगों से समर्थन मांगा
तेजस्वी ने बिहार की जनता से अपील की कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में बदलाव के लिए वोट करें। उन्होंने कहा, “हर गोली, हर हत्या बदलाव की पुकार है। बिहार को बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा।”