Bihar News: बिहार डोमिसाइल नीति, नीतीश कुमार के ऐलान से मचा सियासी बवाल
नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का किया ऐलान, RJD ने साधा निशाना।

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का बड़ा ऐलान किया है। इस नीति के तहत बिहार की सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को पहली प्राथमिकता मिलेगी। नीतीश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर बताया कि यह नियम टीआरई-4 और टीआरई-5 भर्ती में लागू होगा। इस घोषणा के बाद सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है।
RJD का आरोप, नीतीश ने की तेजस्वी की नकल
RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने नीतीश के फैसले को तेजस्वी यादव की घोषणा की नकल बताया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी ने पहले ही वादा किया था कि RJD की सरकार बनने पर 100% डोमिसाइल नीति लागू होगी। नीतीश अब वही काम कर रहे हैं, जो तेजस्वी ने 17 महीने के कार्यकाल में शुरू किया था।” एजाज ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वे बिना सोचे-समझे नकल कर रहे हैं। RJD का दावा है कि उनकी सरकार ने बिहार के युवाओं के लिए नौकरियों के कई अवसर खोले थे।
JDU का जवाब, RJD ने बिहार के युवाओं का हक छीना
JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने RJD के आरोपों का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं के हित में डोमिसाइल नीति लागू की है। RJD ने हरियाणा और सिंगापुर से लोगों को टिकट और राज्यसभा की सीटें दीं, लेकिन बिहार की बेटियों और युवाओं की चिंता नहीं की।” नीरज ने तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्या और संजय यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि RJD ने बिहार के लोगों का हक मारा है।
डोमिसाइल नीति का मतलब और इसका असर
डोमिसाइल नीति का मतलब है कि बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के मूल निवासियों को पहला मौका मिलेगा। यह नीति बिहारी युवाओं को रोजगार देने में मदद करेगी। नीतीश सरकार का कहना है कि यह फैसला बिहार के विकास के लिए है। वहीं, RJD का दावा है कि यह उनकी पुरानी मांग थी, जिसे अब नीतीश लागू कर रहे हैं।
सड़कों पर आंदोलन, मांग और सख्त नीति की
नीतीश के ऐलान के बावजूद डोमिसाइल नीति को और सख्त करने की मांग को लेकर आंदोलनकारी सड़कों पर उतरे। उन्होंने पटना के गांधी मैदान से डाकबंगला तक मार्च किया। बिहार में डोमिसाइल नीति लंबे समय से चर्चा में है और अब यह सियासी जंग का बड़ा मुद्दा बन गई है।