
कर्नाटक की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे तमाम अटकलों पर कांग्रेस आलाकमान ने स्पष्ट विराम लगा दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा और सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
विधायक के बयान से बढ़ी थीं सियासी हलचल
इससे पहले कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने बयान दिया था कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठ रही है और करीब 100 विधायक उनके पक्ष में हैं। इस बयान के बाद कर्नाटक की सियासत में गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन पार्टी की ओर से अब स्थिति साफ कर दी गई है।
सुरजेवाला ने एक शब्द में दिया जवाब: “नो”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सुरजेवाला से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा“आप में से कई लोगों ने लीडरशिप चेंज पर मेरा जवाब मांगा था। मेरा जवाब वही है — एक शब्द में नो।”
गारंटियों के क्रियान्वयन पर है पार्टी का फोकस
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि कांग्रेस वर्तमान में विधायकों और सांसदों के कामकाज की समीक्षा कर रही है। पार्टी यह देख रही है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता की अपेक्षाओं पर कितने खरे उतरे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार की पांच बड़ी गारंटियों, जैसे महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा आदि, को लागू करने की स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
भाजपा पर साधा निशाना
सुरजेवाला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा “नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहें बीजेपी की साजिश हैं। वे चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार की गारंटियां बंद हो जाएं। भाजपा नहीं चाहती कि 58,000 करोड़ रुपये की राशि पारदर्शी तरीके से कन्नड़ जनता की जेब तक पहुंचे।”
उन्होंने भाजपा नेताओं आर. अशोक से लेकर विजयेंद्र तक को घेरते हुए कहा कि वे जनहित की योजनाओं को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर गरमाई सियासत, भाजपा नेता ने लगाए विवादित पोस्टर