एशिया कप 2025: ‘नो हैंडशेक’ विवाद, पर कोच गौतम गंभीर का बड़ा कदम

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 21 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा हाथ मिलाने (Handshake) को लेकर हुए विवाद की रही। इस बार सुर्खियों में खिलाड़ी नहीं, बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर रहे।
मुकाबले के बाद जब खिलाड़ी मैदान से लौट रहे थे, तब कोच गौतम गंभीर ने उन्हें रोककर निर्देश दिया कि वे केवल अंपायरों से हाथ मिलाएं, पाकिस्तान टीम से नहीं। खिलाड़ी अंपायरों से हाथ मिलाकर सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। इस नज़ारे ने पाक टीम को भी चौंका दिया।
टॉस से ही दिखा तनाव
टॉस के दौरान भी इसका असर देखने को मिला। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और सीधे प्रेजेंटर रवि शास्त्री और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से मिले। मैच खत्म होने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या भी पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना पवेलियन चले गए।
गंभीर का ‘फीयरलेस’ संदेश
मैच के बाद गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम पर खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर करते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा- “Fearless” यानी निडर। इससे यह साफ हो गया कि उनका रुख सोच-समझकर अपनाया गया था।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। उनकी ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजी में शिवम दुबे ने 2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शुभमन गिल (47) और अभिषेक शर्मा (74) की 105 रनों की साझेदारी की बदौलत आसानी से जीत दर्ज की।