Search
Close this search box.

रामगढ़ के ट्रांसपोर्ट नगर में अपराधियों ने कोयला कारोबारी को मारी गोली, हालत गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़ : कुजू ओपी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर कुजू स्थित मछली मार्केट के निकट अपराधियों ने गोली मारकर एक कोयला व्यापारी को घायल कर दिया. घटना रविवार की शाम करीब सवा सात बजे की है. बाइक सवार अपराधियों ने 25 वर्षीय कोल व्यवसायी अनिल केसरी (पिता तपेश्वर केसरी उर्फ भोंदा केसरी) को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कुजू ओपी प्रभारी मो नौशाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने कार्यालय को सील कर दिया.

मेन रोड कुजू निवासी कोयला व्यापारी तपेश्वर केसरी उर्फ भोंदा केसरी के 25 वर्षीय पुत्र अनिल केसरी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने कार्यालय में अपने सहयोगी संतोष केसरी, प्रदीप केसरी और मुकेश केसरी के साथ बैठकर कार्य कर रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे. इनमें एक अपराधी बाइक को चालू कर बाहर रहा, जबकि दूसरा अपराधी कार्यालय पहुंचा और पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. अनिल केसरी की कमर के नीचे गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अनिल को उठाकर रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया है.

Leave a Comment

और पढ़ें