https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
NationalPolitics

मॉनसून सत्र 12 अगस्त को खत्म करने पर विचार, एक दिन में 9 विधेयक पारित

Indian Parliament latest news: मॉनसून सत्र को समय से पहले खत्म करने पर सरकार विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, अब यह संभावना बन रही है कि सत्र 12 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाए, जबकि पहले इसका समापन 21 अगस्त को तय था। फिलहाल 13 से 17 अगस्त तक ब्रेक और उसके बाद 21 अगस्त तक की कार्यवाही का कार्यक्रम बना था, लेकिन अब बदलाव की चर्चा तेज है।

सोमवार को विधायी गतिविधियां तेज

विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को संसद में विधायी कार्य तेजी से निपटाए गए। लोकसभा में 4 और राज्यसभा में 5 विधेयक पारित हुए, यानी एक ही दिन में कुल 9 बिलों को मंजूरी मिली। इनमें इनकम टैक्स बिल, टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल, मणिपुर बजट और मणिपुर जीएसटी (संशोधन) बिल जैसे अहम प्रस्ताव शामिल थे।

लोकसभा में पारित बिल:

  • इनकम टैक्स बिल

  • टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल

  • नेशनल स्पोर्ट्स बिल

  • नेशनल एंटी डोपिंग बिल

राज्यसभा में पारित बिल:

  • मणिपुर बजट 2025-26

  • मणिपुर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (संशोधन) बिल 2025

  • मणिपुर विनियोग (नंबर 2) बिल 2025

  • मर्चेंट शिपिंग बिल

  • गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए सीट आरक्षण संबंधी बिल

विपक्ष का विरोध और सत्ता पक्ष का रुख

दिन की शुरुआत से ही विपक्ष ने सदन में जमकर शोर-शराबा किया। बावजूद इसके, सरकार ने तय कर लिया था कि विधायी एजेंडा हर हाल में आगे बढ़ाना है। इसी के चलते कई महत्वपूर्ण बिल बिना चर्चा या संक्षिप्त चर्चा के पारित कर दिए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स और टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल लोकसभा में पेश किए, जो सीधे मंजूर हो गए।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav news: विजय सिन्हा डबल वोटर नोटिस, EC को देंगे जवाब, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भड़के, बोले- हम ऐसे नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!