DCM केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- समाजवादी नहीं, ‘मदरसावादी पार्टी’ है सपा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा राजनीतिक हमला बोला। मौर्य ने सपा पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि पार्टी का नाम ‘समाजवादी पार्टी’ से बदलकर ‘मदरसावादी पार्टी’ रख देना चाहिए।
केशव मौर्य का ट्वीट
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा “हिंदुओं की आस्था को व्यापार बताने का दुस्साहस करने वाले सपा बहादुर अखिलेश यादव ने सही मायने में मुस्लिम, मस्जिद और मदरसों को अपने वोट का बाज़ार बना रखा है। सपाइयों को अपने बहादुर नेता से समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर ‘मदरसावादी पार्टी’ रखने की मांग करनी चाहिए।”
किस बयान पर आया DCM का पलटवार?
उपमुख्यमंत्री का यह बयान, अखिलेश यादव के एक हालिया भाषण के जवाब में आया है, जिसमें सपा प्रमुख ने कहा था कि “भाजपा आस्था के नाम पर व्यापार कर रही है।” इस बयान को लेकर भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। केशव मौर्य के ट्वीट ने राजनीतिक बयानबाजी को और अधिक गर्म कर दिया है।
अभी तक सपा की कोई प्रतिक्रिया नहीं
इस बयान पर अब तक समाजवादी पार्टी या अखिलेश यादव की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि आगामी दिनों में यह बयान सियासी टकराव को और तेज कर सकता है, खासकर जब यूपी में लोकसभा उपचुनाव और फिर विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ चल रही हैं।
भाजपा का तुष्टिकरण पर पुराना हमला
भाजपा लंबे समय से सपा पर धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाती रही है। केशव मौर्य का यह बयान भी इसी रणनीति के तहत देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य हिंदू मतदाताओं को एकजुट करना और विपक्ष को ‘वोट बैंक राजनीति’ के लिए कठघरे में खड़ा करना है।