Search
Close this search box.

DeclaringWaqf law to be a tyrannical decree of the BJP, it will not be allowed to be implemented in Jharkhand.वक्फ कानून पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने वक्फ कानून को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने इस कानून को भाजपा का तुगलकी फरमान करार देते हुए कहा कि इसे झारखंड में लागू नहीं होने देंगे।
इरफान अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देता और ना ही उनसे किसी विशेष उम्मीद रखता है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी को जिन लोगों ने वोट दिया है, वही उनकी परवाह करें और उनसे किए गए वादों को पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई से राहत दिलाने की जिम्मेदारी भी उसी समाज की बनती है, जिसने मोदी को सत्ता में लाने के लिए समर्थन दिया था।
वक्फ कानून को लेकर अंसारी ने स्पष्ट किया कि झारखंड में वक्फ की एक इंच जमीन भी कहीं नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ की जमीन को अदानी और अंबानी को नहीं सौंपेगी। उन्होंने कृषि कानूनों की वापसी का उदाहरण देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज संघर्ष करके वक्फ कानून को भी वापस कराएगा।
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस मुद्दे पर बहस तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें