Search
Close this search box.

झारखंड में आज छाया रहेगा घना कोहरा, 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: झारखंड में आज सुबह में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग ने गढ़वा और पलामू समेत 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आम लोगों को सुबह में सावधानी के साथ बाहर निकलने की सलाह दी गयी है.

झारखंड में फिलहाल बारिश नहीं होगी. अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं. आज सुबह में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के पलामू और गढ़वा समेत 14 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को उत्तरी और दक्षिणी-पूर्वी भागों में सुबह में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है.

झारखंड के जिन 14 जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool