अपराधदक्षिणी राज्य

चाईबासा में बोले डीजीपी अनुराग गुप्ता, तीन महीने में झारखंड से नक्सलियों का होगा खात्मा

चाईबासा: डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चाईबासा में कहा कि तीन महीने में झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा. 95 प्रतिशत नक्सल समस्या समाप्त हो चुकी है. शेष के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा. झारखंड के डीजीपी और सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह ने शनिवार को चाईबाासा समाहरणालय सभागार में राज्य के विभिन्न जिलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की. करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक के बाद डीपीजी ने कहा कि झारखंड में 95 प्रतिशत नक्सल समस्या समाप्त हो गयी है. बाकी पांच प्रतिशत को तीन महीने में समाप्त कर दिया जाएगा.

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चाईबासा में बताया कि सीआरपीएफ डीजी के मार्गदर्शन में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और इंटेलिजेंस एजेंसी ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि अगले तीन महीने में चाईबासा समेत झारखंड से नक्सल समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने पिछले दिनों गुदड़ी प्रखंड में हुई घटना पर कहा कि आज की बैठक में यह मुद्दा नहीं था. यह लोकल मुद्दा है. बैठक में पूरे राज्य की नक्सल समस्या का विश्लेषण किया गया.

सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान एवी होमकर, आईजी, डीआईजी स्पेशल ब्रांच, आईबी और सीआरपीएफ के ऑफिसर एवं बोकारो, गिरिडीह, सरायकेला और खूंटी के एसपी बैठक में शामिल हुए. इस बैठक के बाद पदाधिकारियों और जवानों का हौसला बुलंद दिखा. चाईबासा आने से पहले डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सल प्रभावित टोंटो और रेंगड़ा के सीआरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!