धनश्री वर्मा ने चहल को लेकर तोड़ी चुप्पी, खोल दिया बड़ा राज !

डेस्क: कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के जरिए चर्चा में हैं। शो में हिस्सा लेने के साथ उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बात की। खासकर अपने पूर्व पति और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ते पर उन्होंने साफ कहा कि शादी में सम्मान सबसे अहम होता है।
धनश्री ने बताया कि उन्हें वैवाहिक जीवन में कई मुश्किलों और नकारात्मक अनुभवों से गुजरना पड़ा, लेकिन उन्होंने हमेशा सम्मान बनाए रखा। उनका कहना था— “शादी में दोनों की इज्जत एक-दूसरे के हाथ में होती है। मैं चाहती तो उनके खिलाफ कुछ भी कह सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया, क्योंकि आखिरकार हम एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा रह चुके हैं।”
2020 में शादी, 2025 में हुआ तलाक
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में सगाई कर उसी साल दिसंबर में गुरुग्राम में शादी की थी। यह एक निजी समारोह था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। हालांकि, लगभग पांच साल बाद फरवरी 2025 में दोनों का तलाक हो गया। बावजूद इसके, धनश्री ने कभी भी चहल पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया और हमेशा सकारात्मक रुख अपनाया।
पेशे से कोरियोग्राफर धनश्री फ्यूजन डांस के लिए मशहूर हैं। वह भारतीय पारंपरिक नृत्य शैलियों को आधुनिक डांस फॉर्म्स के साथ मिलाकर अनोखा अंदाज पेश करती हैं। यही वजह है कि उन्होंने सोशल मीडिया और डांस जगत में अपनी अलग पहचान बनाई।
वर्तमान में धनश्री वर्मा ‘राइज एंड फॉल’ रियलिटी शो में नजर आ रही हैं। शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर हैं, जो कंटेस्टेंट्स के सिलेक्शन और रिजेक्शन पर भी अहम भूमिका निभाते हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट ‘बिग बॉस’ जैसा है, जहां प्रतिभागियों को अलग-अलग टास्क पूरा कर अपनी जगह मजबूत करनी होती है।
शो में कुछ कंटेस्टेंट्स को आलीशान पेंटहाउस में रहने का मौका मिलता है, जबकि बाकी बेसमेंट में रहकर संघर्ष करते हैं। यह सफर दर्शकों के लिए रोमांचक और उतार-चढ़ाव से भरा होगा। शो का प्रसारण 6 सितंबर से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss19: कुनिका सादानंद को तान्या मित्तल पर आया गुस्सा, जानें क्या है वजह