https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

इरफान पठान के आरोपों पर आकाश चोपड़ा का पलटवार! “धोनी हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीम चुनते थे”

डेस्क: बीते कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कुछ खिलाड़ियों को पक्षपात के आधार पर टीम में शामिल किया जाता था और यहां तक कि “धोनी के कमरे में हुक्का भरने वाले खिलाड़ियों” को भी प्राथमिकता मिलती थी। इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।

अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इरफान पठान के इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया है।

आकाश चोपड़ा ने साफ कहा कि धोनी जैसे सफल कप्तान पर इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा “कप्तान हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनना चाहता है। दबाव में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता दी जाती है। कप्तान के कमरे में क्या होता है, उससे टीम चयन प्रभावित नहीं होता।”

उन्होंने आगे कहा कि यह आम बात है कि कप्तान या कोच अपने राज्य या इलाके के खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं, क्योंकि वे उनके साथ ज्यादा समय बिताते हैं। इसे पक्षपात नहीं, बल्कि परिचय का असर कहा जाना चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने जोर देकर कहा कि धोनी या कोई भी कप्तान सिर्फ वही खिलाड़ी चुनता है जो टीम को जीत दिला सके। “एक सफल कप्तान इस बात से प्रभावित नहीं होता कि उसके कमरे में कौन आता है या कौन नहीं। उसका मकसद सिर्फ ऐसी टीम बनाना होता है जो मैदान पर बेहतर प्रदर्शन कर सके।”

गौरतलब है कि इरफान पठान ने अपने बयान में कहा था कि 2008 ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान धोनी ने मीडिया में उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि कप्तान ने अपने करीबी खिलाड़ियों को मौके दिए।

हालांकि, आकाश चोपड़ा ने इसे सामान्य क्रिकेटिंग प्रक्रिया बताते हुए साफ कहा कि धोनी के फैसले पूरी तरह टीम के हित में होते थे, न कि व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर।

ये भी पढ़ें: पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!