दिव्य ज्योति रथ का रांची आगमन, नगर भ्रमण में भव्य स्वागत, दादी के सजीव झांकी का किया दर्शन

रांची: श्री ढा़ँढण शक्ति प्रचार मंडल के सानिध्य में दादीजी सम्पूर्ण भारत का भ्रमण करते हुये 31 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को दिव्य ज्योत रथ यात्रा का राँची आगमन हुआ। दिन के 12:30 बजे में मेन रोड स्थित श्री दुर्गाबाड़ी से विशाल शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में पूरे भारतवर्ष के लिए भ्रमण को निकली दिव्य ज्योति रथ जिसमें मां दादी विराजमान थी अद्भुत और अलौकिक इस यह रथ में स्वर्णिम आभूषणों से सुसज्जित फूलों के सिंगार से दरबार सजा था।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से महिलाएं और पुरुष व बच्चे पारंपरिक कुर्ता पेजामा एवं महिलाएं केसरिया साड़ी के साथ धर्म ध्वज फताका लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षण में एक रथ पर दादी की सजीव झांकी का अवलोकन भक्त कर रहे थे वही तासा पार्टी, ढोल नगाड़ा मुख्य आकर्षण में थे।वही भजनों की गंगा प्रवाह की जा रही थी। बाहर से पधारे भजन प्रवाहक मूलचंद बजाज, मोनू मोर,जुगल दरगाह , मदन सोनी, ऐनी मिड्ढा,तनय काठपाल, विजय खोवाल ने भजनों की गंगा प्रवाह की ।
शोभायात्रा दुर्गाबाड़ी से फिरायालाल होते हुए शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक ,मारवाड़ी टोला ,ईस्ट मार्केट रोड, कार्टसराय रोड, बंशीधर अडूकिया लेन, सेवा सदन पथ होते हुए शोभायात्रा मुख्य यजमान बजाज परिवार के आवास पर पहुंची।
दिव्य ज्योति रथ में विराजमान दादी का पूजन, चंदन, वंदन,पुष्प श्रृंगार, मुख्य यजमान संतोष कुमार मिठू बजाज के द्वारा किया गया । यजमान द्वारा दादी को भोग भी अर्पित किया गया ।
इस अवसर पर शहर की कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं सहित धर्म प्रेमियों के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल दिव्यजोत रथ में विराजमान दादी मां का लोगों ने पूजन चंदन वंदन एवं प्रसाद का भोग लगाया शोभायात्रा में उपस्थित धर्म प्रेमियों का लोगों ने के पेय जल, ट्रॉफी, जूस देकर स्वागत और अभिनंदन किया।
लोहिया ग्रंथालय, सिंघानिया परिवार, भरतीया परिवार ,श्री हनुमान मंडल, गौ माता सेवा समिति, अग्रवाल युवा सभा, भारतीय युवक संघ, राजस्थान मित्र मंडल, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, माहेश्वरी सभा सहित कई सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से श्रवण अग्रवाल ,सज्जन पड़िया, प्रेमचंद श्रीवास्तव, प्रमोद सारस्वत ,मनोज बजाज ,प्रदीप राजगढ़िया ,मुन्ना शर्मा , नटवर सिखवाल, अशोक पुरोहित, मनीष लोधा , किशन शर्मा,मुकेश काबरा, अमित चौधरी, अशोक लाट ,मुकेश पोद्दार, विजय सरायका, अजय खेतान, दीपक सरावगी , विक्रम खेतावत, सौरभ बजाज,प्रमोद बजाज ,संजय बजाज, मनोज रुइया ,राजेश भरतीया ,पंकज बजाज, अशोक भरतीया, बसंत मुरारका, प्रदीप रुइया,अमित भरतिया, विष्णु बजाज ,विवेक बजाज ,विवेक भरतीया, विष्णु सोनी, बसंत मित्तल, रविकांत सुल्तानिया,रवि शर्मा, अरुण जोशी, किशन शर्मा,कमल सिंघानिया, शंकर भरतिया,सहित कई लोग थे।
रात्रि 7:00 बजे मां का भव्य दरबार, भजन संध्या का आयोजन रखा गया भजन गायको ने भजनों की गंगा प्रवाह की ।31st दिसंबर के मध्य रात्रि तक लोगों ने मां के अलौकिक श्रृंगार का दर्शन और दिव्यजोत का दर्शन सहित पूजन किया दादी जी को 56 भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रसाद का लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । प्रातः 6:00 बजे दिव्य दर्शन रथ संबलपुर के लिए प्रस्थान हुआ।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



