https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
NationalTrending
Trending

सबका पेट भरने वाला पंजाब

3.87 लाख लोग और 4.56 लाख एकड़ से अधिक फसल प्रभावित

डेस्क: सबका पेट भरने वाला पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। अब तक राज्य के 15 जिलों में बाढ़ का असर देखने को मिला है, जिसमें करीब 3.87 लाख लोग और 4.56 लाख एकड़ से अधिक फसल प्रभावित हुई है। इस आपदा में 51 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के गुरदासपुर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

पंजाब को 1600 करोड़ की अतिरिक्त सहायता

हवाई सर्वेक्षण और समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता का ऐलान किया। यह सहायता राशि पहले से उपलब्ध 12,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगी। इसके साथ ही बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई।

गुरदासपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों, बाढ़ पीड़ितों और आपदा मित्रों से मुलाकात की। उन्हें राहत व बचाव कार्यों के बारे में फोटो प्रदर्शनी के जरिये जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने राहत कार्यों में जुटे जवानों और टीमों की सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया।

इस दौरान पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेता व अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री को बाढ़ के कारण बर्बाद हुई फसलों की स्थिति से अवगत कराया। वहीं किसानों और प्रभावित लोगों ने भी अपनी परेशानियां सामने रखीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हरसंभव मदद के लिए उनके साथ खड़ी है। इसके बाद वे दिल्ली लौट गए।

ये भी पढ़ें: Maarisan On Netflix: नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही ‘मारीसन’, 7.5 रेटिंग वाली साउथ क्राइम थ्रिलर, फहाद फासिल और वादिवेलू की जोड़ी कमाल!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!