
दिल्ली से कोलकाता जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट में सोमवार सुबह टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी सामने आने के कारण उड़ान को रोक दिया गया। घटना उस समय हुई जब विमान ने रनवे पर गति पकड़ ली थी और टेकऑफ की तैयारी में था।
एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट नंबर AI2403 ने रनवे पर करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली थी, तभी पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला। इसके बाद तुरंत ब्रेक लगाकर टेकऑफ प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया।
सभी यात्री सुरक्षित, उड़ान बाद में होगी रवाना
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उड़ान को स्थगित कर दिया गया है और उसे अब सोमवार शाम को पुनर्निर्धारित समय पर रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा, “टेकऑफ रोल के दौरान तकनीकी दिक्कत के कारण फ्लाइट को रोका गया। कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत तुरंत निर्णय लेते हुए टेकऑफ रोक दिया।”
सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है और दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ उनकी पूरी सहायता कर रहा है।
मुंबई में भी सामने आया था एक और मामला
इस घटना से कुछ घंटे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर भी एअर इंडिया की एक फ्लाइट रनवे पर फिसल गई थी। यह विमान लैंडिंग के दौरान नियंत्रण से बाहर होते-होते बचा। हालांकि, किसी भी घटना में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन लगातार दो घटनाओं से सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं।
DGCA रख रही है नजर
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने दोनों मामलों पर रिपोर्ट तलब कर ली है और तकनीकी टीम जांच में जुट गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, रनवे की स्थिति, मौसम और विमान की तकनीकी जांच सभी बिंदुओं पर गौर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग की प्रक्रिया शुरू, संसद के मानसून सत्र में उठा मामला