International
Firing from Pakistan: राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त सहित पांच लोगों की मौत

जम्मू। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर में भारी गोलाबारी की। इस हमले में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) राज कुमार थप्पा सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, राजौरी के ADDC राज कुमार थप्पा अपने सरकारी आवास पर मौजूद थे जब तोप के गोले उनके आवास और आसपास के इलाकों में गिरे। इस हमले में उनके दो कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हुए। तीनों को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज (GMC) में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान राज कुमार थप्पा ने दम तोड़ दिया।
इस हमले में एक दो वर्षीय बच्चा, एक 35 वर्षीय व्यक्ति, एक महिला और एक अन्य व्यक्ति भी मारे गए हैं। घायल लोगों का इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस गोलाबारी में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया है।




