Search
Close this search box.

डीएवी एमओएम स्कूल चिड़िया में हवन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुवा: डीएवी पब्लिक स्कूल एमओएम स्कूल चिड़िया में आने वाले नूतन वर्ष के स्वागत तथा पुराने वर्ष 2024 को विदाई देते हुए तथा कक्षा दशम बच्चों ने जन कल्याण के हवन किया ।
बच्चों मौके पर स्वामी दयानन्द के पदचिन्हों पर चल भारतीय संस्कृति,राष्ट्रभक्ति तथा सामाजिक मूल्यों देश को मजबूत करने की शपथ ली ।
डीएवी चिड़िया के प्राचार्य शिव नारायण सिंह व शिक्षकों की उपस्थिति में हवन का आयोजन किया गया । प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने बच्चों को बताया कि पुराने जमाने में ऋषि मुनियों के द्वारा हवन की जाती थी। हवन करने से नई ऊर्जा के साथ संस्कार का संचालन होता है।
वरिष्ठ हिंदी शिक्षक कर्ण सिंह,संस्कृत शिक्षक सन्दीप चक्रवर्ती, श्रवण कुमार पाण्डेय, संतोष कु पाठक, समीर प्रधान, वर्षा विश्वकर्मा राकेश कु मिश्रा व अन्य कई हवन मे शामिल दिखे। कक्षा दशम के बच्चों में मोहित हरलालका, निहाल दास संगीता ओरांव, अर्चना मालवा, अराध्या पाठक, कृतिका साहू,आकांक्षा कुमारी, सौर्या राज एवं राज आर्यन खासतौर से शामिल दिखे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai