Jharkhand News: रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की करीब 10 एकड़ कीमत की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है। झारखंड हाईकोर्ट ने इसे गंभीर मामला मानते हुए सरकार और रिम्स प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने दो हफ्ते में कब्जा हटाने का आदेश दिया है।
दुकानें, मकान, सब बन गए अवैध
रिम्स कैंपस के अंदर और बाहर करीब 10 एकड़ जमीन पर लोगों ने दुकानें, घर और झोपड़ियां बना ली हैं। सालों से ये कब्जा चल रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पूछा कि इतनी बड़ी जमीन पर कब्जा कैसे होने दिया? कोर्ट ने कहा कि ये सरकारी संपत्ति है, इसे खाली कराना जरूरी है।
Jharkhand News: दो हफ्ते का अल्टीमेटम, अब क्या होगा?
कोर्ट ने रिम्स डायरेक्टर और रांची डीसी को तुरंत एक्शन लेने को कहा है। दो हफ्ते में पूरी जमीन खाली करने और रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोर्ट फिर सख्त कदम उठा सकता है। रिम्स प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही बुलडोजर चलवाया जाएगा।
ये जमीन अस्पताल के विस्तार के लिए बहुत जरूरी है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए भवन और सुविधाएं बनाने की योजना थी, लेकिन कब्जे की वजह से सब रुका हुआ है। अब कोर्ट के दखल से उम्मीद है कि रिम्स को उसकी जमीन वापस मिल जाएगी और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।



