‘War 2’ से ऋतिक रोशन की कमाई 100 करोड़ पार? फीस को लेकर सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

यशराज फिल्म्स के ‘स्पाई यूनिवर्स’ की छठी फिल्म ‘War 2’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है। 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही इस एक्शन थ्रिलर में जहां ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर के किरदार में नजर आएंगे, वहीं पहली बार जूनियर एनटीआर इस यूनिवर्स का हिस्सा बनते हुए ऋतिक से भिड़ते दिखेंगे। फिल्म का बजट लगभग ₹400 करोड़ बताया जा रहा है, जो YRF की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनाता है।
धमाकेदार ट्रेलर और रिकॉर्ड फीस
25 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर के जबरदस्त एक्शन सीन्स ने दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दिया। इसी बीच अब स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी चौंकाने वाले दावे सामने आए हैं।
ऋतिक रोशन की कमाई ₹100 करोड़ से ज्यादा!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन ने ‘War 2’ के लिए ₹50 करोड़ फीस ली है। साथ ही उन्होंने पोस्ट-रिलीज प्रॉफिट शेयरिंग की भी डील की है। यानी फिल्म की कमाई में से एक तय प्रतिशत उन्हें मिलेगा। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि इस शर्त के चलते ऋतिक की कुल कमाई ₹100 करोड़ से अधिक हो सकती है। इससे वह ‘स्पाई यूनिवर्स’ के टॉप पेड एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ शामिल हो जाएंगे।
‘War 2’ में जूनियर एनटीआर की फीस ₹70-75 करोड़
RRR फेम जूनियर एनटीआर इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। उनकी फीस को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसके अनुसार उन्हें ‘वॉर 2’ के लिए ₹70 से ₹75 करोड़ तक दिए गए हैं। दक्षिण भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास हो गई है।
‘War 2’ में कियारा आडवाणी की फीस
फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में नजर आने वाली कियारा आडवाणी मां बनने के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस फिल्म के लिए ₹15 करोड़ की फीस दी गई है।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी और अनिल कपूर की फीस
‘War 2’ का निर्देशन कर रहे अयान मुखर्जी ने भी YRF के साथ मोटी डील की है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्हें फिल्म डायरेक्शन के लिए ₹30-32 करोड़ दिए गए हैं। वहीं अभिनेता अनिल कपूर को फिल्म के लिए ₹10 करोड़ की फीस मिली है।
YRF स्पाई यूनिवर्स की फ़िल्में
‘War 2’ से पहले YRF ने ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘टाइगर जिंदा है’ (2017), ‘वॉर’ (2019), ‘पठान’ (2023) और ‘टाइगर 3’ (2023) जैसी हिट फिल्में दी हैं। अब इस यूनिवर्स में आगे ‘वॉर 2’ के बाद आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ की ‘अल्फा’ और ‘टाइगर वर्सेस पठान’ जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर चिदंबरम का बयान विवादों में, बीजेपी ने लगाया पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप