एशिया कप सुपर-4: भारत-पाक मुकाबले में फिर एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे मैच रेफरी, पाकिस्तानी बोर्ड भड़का

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 अब सुपर-4 चरण में पहुंच चुका है। रविवार को हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। लेकिन मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए बुरी खबर सामने आई है। इस बार भी मैच रेफरी की जिम्मेदारी एंडी पाइक्रॉफ्ट को सौंपी गई है, जबकि पीसीबी उन्हें हटाने की मांग कर चुका था।
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के पिछले ग्रुप मैच में भी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी थे। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था और विवाद यह हुआ कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी को शिकायत भेजी थी और पाइक्रॉफ्ट को रोस्टर से हटाने की मांग की थी।
पीसीबी ने आईसीसी को दो बार ईमेल कर कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने ‘खेल भावना’ के खिलाफ काम किया और उन्हें टूर्नामेंट से हटाया जाए। लेकिन आईसीसी ने इन दोनों मांगों को सिरे से खारिज कर दिया।
आईसीसी ने साफ कहा कि पाइक्रॉफ्ट केवल एक संदेशवाहक थे। उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के वेन्यू मैनेजर से जो संदेश मिला, वही खिलाड़ियों तक पहुंचाया। ऐसे में उन पर खेल भावना भंग करने का आरोप गलत है।
पीसीबी ने बाद में एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी। लेकिन आईसीसी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने माफी नहीं, केवल गलतफहमी पर खेद जताया था। इसके उलट आईसीसी ने पीसीबी पर भी आरोप लगाया कि उसने खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों से जुड़े प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।
अब जब सुपर-4 में भारत-पाक फिर आमने-सामने होंगे और रेफरी वही एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे, तो पीसीबी की नाराजगी और बढ़ गई है। टूर्नामेंट में दूसरे रेफरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन हैं, लेकिन भारत-पाक मैच की जिम्मेदारी फिर पाइक्रॉफ्ट को दी गई है।
इस फैसले से पाकिस्तान के क्रिकेट अधिकारियों में बेचैनी है, वहीं भारतीय फैन्स इस बात को टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं। अब सबकी निगाहें रविवार के महामुकाबले पर टिकी हैं।