कानपुर: दहेज विवाद में बहू पर कोबरा सांप से हमला, ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज

कानपुर: कर्नलगंज थाना क्षेत्र में दहेज विवाद का मामला सामने आया है, जो सुनकर रूह कांप जाए। जानकारी के अनुसार, ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को कमरे में बंद कर उसमें कोबरा सांप छोड़ दिया। घटना में बहू को सांप ने काट लिया, लेकिन ससुराल वाले उसे बचाने की बजाय घटनास्थल पर हंसते रहे।
पीड़िता की बहन ने बहू को किसी तरह बचाकर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
चमनगंज निवासी रिजवाना ने बताया कि उनकी बहन रेशमा का विवाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज के शहनवाज से हुआ था। शादी के बाद ससुराल वाले कम दहेज को लेकर ताने और मानसिक यातना देने लगे। रेशमा के पिता ने डेढ़ लाख रुपये दिए, लेकिन ससुराल वालों ने अतिरिक्त पांच लाख रुपये की मांग की।
कमरे में छोड़ दिया सांप
रिजवाना के मुताबिक, 18 सितंबर को रेशमा को पुराने कमरे में बंद कर नाली से कोबरा सांप छोड़ा गया। देर रात सांप ने रेशमा के पैर में डस लिया। पीड़िता दर्द से तड़पती रही, लेकिन ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला। रेशमा ने बहन को फोन कर बुलाया, जिसके बाद बहन ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया।
रिजवाना की तहरीर पर पुलिस ने पति शहनवाज, सास, ससुर, जेठ और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है।