भारत-ब्रिटेन FTA पर दस्तखत आज, पीएम मोदी की लंदन यात्रा से बढ़ेगी आर्थिक साझेदारी, जानें क्या होगा सस्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ब्रिटेन दौरे पर हैं और उनकी यह यात्रा भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी लंदन पहुंच चुके हैं और आज ही भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर दस्तखत होने जा रहे हैं। यह समझौता आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
FTA से सस्ते होंगे कई उत्पाद
भारत-ब्रिटेन FTA के तहत दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात को रियायती दरों पर बढ़ावा मिलेगा। समझौते के अनुसार, भारत से चमड़ा, जूते, ऑटोपार्ट्स, सीफूड, खिलौने और वस्त्र जैसे उत्पादों का ब्रिटेन को निर्यात करना आसान होगा। वहीं, भारत में व्हिस्की, चॉकलेट, बिस्किट, कॉस्मेटिक्स, सालमन फिश, मेडिकल उत्पाद और लग्जरी कारें जैसी चीजों का आयात सस्ता हो जाएगा।
पीएम मोदी की ये रहेगी व्यस्त दिनचर्या
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश पीएम कीयर स्टार्मर और ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को नई दिशा देने पर फोकस होगा। मोदी और स्टार्मर की मौजूदगी में ही FTA पर हस्ताक्षर होंगे।
2030 तक 120 अरब डॉलर का लक्ष्य
भारत-ब्रिटेन के इस व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते से 2030 तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। यह FTA भारत के लिए यूरोपीय बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिहाज से एक बड़ा मौका साबित हो सकता है।
लागू होने में लग सकता है एक साल
हालांकि समझौते के तत्काल लागू होने की संभावना कम है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके बाद इसे ब्रिटिश संसद की मंजूरी की आवश्यकता होगी। अनुमान है कि यह प्रक्रिया पूरी होने में करीब एक साल का समय लग सकता है।
इसके बाद मालदीव रवाना होंगे पीएम
ब्रिटेन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की यात्रा पर रवाना होंगे, जहां भारत की इंडो-पैसिफिक नीति को लेकर अहम रणनीतिक बातचीत संभव है।