Search
Close this search box.

महिला कॉलेज चाईबासा के इग्नू स्टडी सेंटर में इंडक्शन मीटिंग का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: आज महिला कॉलेज चाईबासा के इग्नू स्टडी सेंटर 0525 में जुलाई सत्र 2024 के नव- नामांकित शिक्षार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन महिला कॉलेज के बी.एड. मल्टीपरपस हॉल में प्रात: 11 बजे से किया गया। इस मीटिंग शिक्षार्थियों को इग्नू में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने इग्नू के मूल्यांकन प्रणाली के अंतर्गत
असाइनमेंट के महत्व और सत्रांत परीक्षा के बारे, सपोर्टिंग सिस्टम के बारे विस्तारपूर्वक बताया। भारत के अलावा पूरी दुनिया के 25 देशों में यह विद्यमान है जिसमें 300 से अधिक कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

मौके पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची से डॉ मोतीराम ( एडिशनल रीजनल डायरेक्टर) ने इग्नू के पूरे शिक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी।

स्वागत भाषण डॉ सुचिता बाड़ा ने सभी नव नामांकित शिक्षार्थियों का स्वागत किया।
प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने सबको शुभकामनाएँ दीं।
मंच संचालन डॉ अर्पित सुमन ने किया। मौके पर इग्नू के सहायक समन्यवक मिथिलेश सिंह काउंसलर्स मोबारक करीम हाशमी, डॉ प्रशांत खरे, सुमन कुमारी, स्मिता ठाकुर और आरती कुमारी उपस्थित हुए। इस मीटिंग में भारी संख्या में इग्नू के नव नामांकित शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!