जमशेदपुर: कदमा न्यू रानी कुदार रजक समाज मैदान, कदमा में भव्य विशाल साईं महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक भक्ति संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और महिला दिवस के विशेष आयोजन ने लोगों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान सराइकेला-खरसावां जदयू जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार और उनकी धर्मपत्नी अनिता देवी को आयोजक मंडली के अध्यक्ष राजा जी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर स्वागत किया।
भजन संध्या में गूंजे साईं भक्ति के सुर
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भजन गायक ओंकारनाथ विश्वकर्मा और उनकी उत्तर प्रदेश से आई भक्ति मंडली रही। उन्होंने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को साईं भक्ति में सराबोर कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत “शिर्डी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली”, “साईं तेरी लीला अपरंपार”, और “ओम साईं राम” जैसे भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनों के दौरान पूरा पंडाल तालियों और “जय साईं राम” के जयघोष से गूंज उठा।
महिला दिवस पर विशेष सम्मान और केक काटने की रस्म
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भी विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को उनके समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया और सामूहिक रूप से केक काटने की रस्म भी अदा की गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में राजद महिला नेत्री शारदा देवी उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान की सराहना की तथा महिला सशक्तिकरण पर बल दिया।
भक्तों के लिए प्रसाद और भंडारे का आयोजन
साईं महोत्सव के दौरान भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान साईं बाबा की महिमा का गुणगान किया गया और उपस्थित भक्तों ने अपनी श्रद्धा के फूल अर्पित किए।
संस्कार और भक्ति का संगम बना साईं महोत्सव
इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी उपस्थित रहे। आयोजक मंडली के अध्यक्ष राजा जी ने सभी भक्तों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, प्रेम और भक्ति की भावना मजबूत होती है।
समाप्ति पर हुआ महाआरती और आशीर्वाद वितरण
कार्यक्रम के अंतिम चरण में साईं बाबा की महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने साईं भक्ति में डूबकर भाग लिया। महोत्सव के सफल समापन पर सभी श्रद्धालुओं को साईं बाबा का आशीर्वाद स्वरूप ताबीज और प्रसाद वितरित किया गया।
यह साईं महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए भक्ति, भजन और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर एक यादगार आयोजन बन गया।
