Search
Close this search box.

JEE Main exam today. :जेईई मेन परीक्षा आज से, रांची में बैठेंगे 10 हजार छात्र, सफलता के लिए फॉलो करें ये टिप्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन जनवरी 2025 की प्रवेश परीक्षा बुधवार (22 जनवरी) से शुरू होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में 23, 24, 28, 29 व 30 जनवरी को होगी. इसे लेकर रांची में तीन परीक्षा केंद्र-ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, लोअर चुटिया सामलौंग स्थित अरुनुमा टेक्निकल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और पुंदाग अरगोड़ा स्थित फ्यूचर ब्राइट चिह्नित किये गये हैं. 22 से 29 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों पर पेपर-वन यानी बीइ-बीटेक के लिए परीक्षा होगी, जबकि अंतिम दिन 30 जनवरी को बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए परीक्षा होगी. परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से इन तीनों परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. प्रवेश परीक्षा की पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जायेगी. करीब 10 हजार विद्यार्थी रांची के केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

परीक्षा में ये करें
– जिस विषय में आप मजबूत हैं, उसे सबसे पहले हल करें.
– हर प्रश्न में समान समय नहीं देना है, कम मार्क्स वाले प्रश्नों में कम समय दें
– कोशिश करें कि प्रश्नों को सिक्वेंसली सॉल्व करें
– पहले आसान प्रश्नों का जवाब दें
– प्रश्न पूरा पढ़ें, समझें तभी सॉल्व करें, प्रश्न को हल करने में ज्यादा न हड़बड़ाये
– रफ वर्क ठीक से करें
– परीक्षा से पहले संतुलित आहार लें और ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें
– परीक्षा के दबाव के कारण अक्सर विद्यार्थियों को नींद नहीं आती, जबकि परीक्षा से पहले आठ से 10 घंटे की नींद जरूर पूरी करें

परीक्षा में इन चीजों से बचें
– निगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखते हुए कठिन प्रश्नों पर रिस्क न लें
– उलझाने वाले प्रश्नों में समय बर्बाद न करें
– तुक्केबाजी से प्रश्न को हल न करें, इससे निगेटिव मार्किंग की संभावना बढ़ेगी

रांची के केंद्रों में करीब 10 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा में देशभर के 13.8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें से करीब 10 हजार विद्यार्थी रांची के केंद्रों पर परीक्षा देंगे. विशेषज्ञों की मानें तो परीक्षा में समय प्रबंधन जरूरी है. 2025 के क्वेश्चन पैटर्न के मुताबिक परीक्षा में कुल 75 प्रश्न मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधारित होंगे. ये सवाल फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से पूछे जायेंगे. यानी प्रत्येक खंड में 25-25 प्रश्न होंगे. प्रत्येक खंड 100 अंक का और पेपर कुल 300 अंक की होगी. विद्यार्थियों को सभी प्रश्नों का जवाब देना जरूरी है. प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool