Search
Close this search box.

After BIT, now IIT-ISM, the survey has begun: झारखंड के सिंदरी में बीआईटी के बाद अब आईआईटी-आईएसएम, शुरू हुआ सर्वेक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिंदरी (धनबाद) -झारखंड के धनबाद जिले के सिंदरी के लिए खुशखबरी है. बीआईटी के बाद अब सिंदरी में आईआईटी-आईएसएम के निर्माण को लेकर सर्वेक्षण मंगलवार से शुरू हो गया. खाद कारखाना के वित्तीय सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि आईआईटी-आईएसएम धनबाद का ब्रांच खोलने के लिए सिंदरी में पहल की गयी है. आईआईटी-आईएसएम धनबाद प्रशासन ने इसके लिए सिंदरी में 450 एकड़ जमीन की आवश्यकता बतायी है. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद आईआईटी-आईएसएम धनबाद प्रशासन ने जमीन के लिए सिंदरी में सर्वेक्षण शुरू किया है.

मनोहरटांड़ और एसएल टू क्षेत्र में जमीन देने का प्रस्ताव
खाद कारखाना प्रबंधन ने आईआईटी-आईएसएम को मनोहरटांड़ और एसएल टू क्षेत्र में जमीन देने का प्रस्ताव रखा है. धनबाद सिंदरी हीरक रोड पर मनोहरटांड़ और एसएल टू क्षेत्र स्थित है. इसी रोड पर बीआईटी सिंदरी अवस्थित है. इससे पहले सिंदरी में 695 एकड़ जमीन पर हर्ल उर्वरक संयंत्र, 304 एकड़ जमीन सेल टासरा, बंद कारखाना परिसर में 61 एकड़ जमीन सेल के कोलवाशरी के लिए आवंटित किया गया है. देवदास अधिकारी ने बताया कि बंद हॉस्पिटल को खोलने के लिए भी इच्छुक संस्थान लगातार सिंदरी पहुंच रहे हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai