https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
EducationNational

झारखंड कैडर के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी बने सीबीआई के संयुक्त निदेशक

केंद्र सरकार ने झारखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को सीबीआई का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया है। 2005 बैच के आईपीएस द्विवेदी का कार्यकाल 17 जनवरी 2026 तक तय किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई।

वर्तमान में सीबीआई में डीआईजी पद पर कार्यरत द्विवेदी को हाल ही में आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी। इससे पहले वे आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं।

रांची के एसएसपी भी रह चुके

कुलदीप द्विवेदी ने रांची के सीनियर एसएसपी के रूप में भी काम किया है। उनकी गिनती एक ईमानदार, अनुशासनप्रिय और सख्त अफसर के तौर पर होती है। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी द्विवेदी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद यूपीएससी परीक्षा पास की थी और उन्हें झारखंड कैडर आवंटित हुआ।

नक्सल बेल्ट में शानदार काम

करियर के शुरुआती दिनों में ही द्विवेदी को नक्सल प्रभावित जिलों की कमान मिली थी। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन का नेतृत्व किया और माओवादी संगठन को कमजोर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रांची में एसएसपी रहते हुए उन्होंने क्राइम कंट्रोल, ट्रैफिक मैनेजमेंट और शहरी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई नई पहल कीं। उन्होंने तकनीक आधारित पुलिसिंग और जनसंपर्क को प्राथमिकता दी, जिससे जनता का भरोसा मजबूत हुआ।

ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने खोला पिटारा, कैबिनेट की बैठक में प्रतियोगी परीक्षा की फीस हुई कम और उद्योगों को मुफ्त जमीन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!