Search
Close this search box.

Jharkhand Crime: मांडर में शिक्षक के घर 12 लाख नकद समेत सामान की चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : जिले के मांडर थाना क्षेत्र में कंदरी चीलटोली में शिक्षक बाल कुमार साहू के मकान से ताला तोड़कर नकद 12 लाख रुपये समेत अन्य सामान की चोरी का खुलासा हो गया है। शिक्षक के मकान में चोरी की घटना को लोहरदगा के सेरेंगहातू तोरार निवासी तीन अपराध कर्मियों सज्जाद अंसारी, कमलेश साहू उर्फ बीरू व पंकज साहू ने टेंपो में आकर अंजाम दिया था। मांडर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निशानदेही पर नकद दो लाख 11 हजार रुपये समेत चोरी का एलइडी टीवी, इन्वर्टर, बैट्री, इंडक्शन चूल्हा, कपड़े व अन्य सामान समेत ताला तोड़ने का औजार और चोरी की घटना में प्रयुक्त टेंपो को बरामद कर लिया है।
यह जानकारी खलारी डीएसपी आरएन चौधरी ने मांडर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। ग्रामीण एसपी के निर्देश पर मांडर थाना प्रभारी राहुल के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार छापेमारी के बाद सज्जाद अंसारी पिता साबिर अंसारी, कमलेश साहू उर्फ बीरू पिता नागेंद्र साहू व पंकज साहू पिता केशव साहू को गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि चोरी 10 मार्च को हुई थी। सज्जाद अंसारी कई आपराधिक मामले में लोहरदगा, भंडरा व रातू थाना से जेल जा चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें