Jharkhand Crime News: स्कूल जा रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, 24 घंटे के भीतर 5 आरोपी गिरफ्तार
स्कूल जा रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत, 24 घंटे में 5 गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक 15 साल की स्कूली छात्रा पर अगवा की कोशिश ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। यह झारखंड स्कूल गर्ल किडनैपिंग अटेम्प्ट गुरुवार सुबह राजमहल थाना क्षेत्र में हुई। छात्रा अपनी सहेलियों के साथ ऑटो से स्कूल जा रही थी। तभी एक एसयूवी में सवार पांच युवकों ने उसे जबरन कार में खींचने की कोशिश की। ग्रामीणों की साहसिक कार्रवाई से यह वारदात नाकाम रही। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Jharkhand Crime News: घटना कैसे हुई?
यह दर्दनाक कोशिश लखीपुर और मारसिंघा के बीच एक पेट्रोल पंप के पास हुई। छात्रा और उसकी तीन सहेलियां ऑटो से स्कूल की ओर जा रही थीं। अचानक एक काली एसयूवी रुकी और उसमें सवार पांच युवक बाहर निकले। उन्होंने छात्रा को जबरदस्ती कार में घसीटने की कोशिश की। सहेलियों ने चिल्लाना शुरू किया और मदद मांगी। इस दौरान आरोपियों ने लड़कियों के साथ छेड़खानी भी की। आसपास के लोग दौड़े और हमलावरों को भगा दिया। छात्रा बाल-बाल बच गई। य
आरोपी कौन? 20-22 साल के युवक, गिरफ्तारी का पूरा ब्योरा
पांचों आरोपी 20 से 22 साल के हैं और राजमहल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सभी को नामजद किया। पुलिस ने शुक्रवार तड़के गंगा किनारे मझर टोला दियारा इलाके के एक घर में छिपे आरोपियों पर छापा मारा। वहां से सभी को पकड़ लिया गया। एसयूवी की पहचान हो चुकी है और जल्द जब्त होगी। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: बीएनएस और POCSO के तहत केस
बारहरवा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नितिन खंडेलवाल ने बताया कि शिकायत मिलते ही भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और POCSO कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि यह संगठित अपराध का हिस्सा लगता है। हमलावरों से पूछताछ जारी है। एसडीपीओ ने कहा, “छात्रा के पिता की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया गया। सभी आरोपी गिरफ्तार हैं।” पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।