Jharkhand Crime News: धनबाद में प्रेम प्रसंग का खौफनाक घटना, प्रेमिका के नाना ने प्रेमी की हत्या की
हरिहरपुर में शादीशुदा युवक की बेरहमी से हत्या, प्रेम प्रसंग के शक में प्रेमिका के नाना ने धारदार हथियार से की वारदात।

Jharkhand Crime News: धनबाद, झारखंड के धनबाद जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में एक शादीशुदा युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन उसके परिवार ने ही वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव को घर में ही छिपाने की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। यह मामला समाज में फैली कुरीतियों को उजागर कर रहा है।
प्रेमी की हत्या कैसे हुई? प्रेमिका के घर में बेरहमी का कांड
यह दर्दनाक घटना गुरुवार रात को घटी। 32 वर्षीय कपिल कुमार राय, जो शादीशुदा था और छह माह के बेटे का पिता था, प्रेमिका से मिलने हरिहरपुर गांव पहुंचा। प्रेमिका के नाना गंगा ठाकुर को यह बात नागवार गुजरी। गुस्से में उन्होंने कपिल के हाथ-पैर बांध दिए और धारदार हथियार से हमला कर दिया। शव की जांच में पता चला कि गर्दन पर गहरा कट है, पीठ पर कई घाव हैं और गला भी घोंटा गया था। हत्या के बाद शव को घर के अंदर छिपा दिया गया। कपिल गुरुवार रात से लापता था, उसके परिवार वाले खोजबीन कर रहे थे।
शव की जानकारी कैसे मिली? ग्रामीणों का हंगामा
शुक्रवार सुबह एक बच्चे ने बताया कि कपिल गंगा ठाकुर के घर में देखा गया। गांव के कुछ युवक संदेह के आधार पर घर में घुस गए। वहां लहूलुहान शव पड़ा मिला। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दोपहर में तोपचांची और हरिहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब शव का पंचनामा करने की कोशिश हुई, तो ग्रामीण भड़क गए। महिलाएं सड़क पर लेट गईं और मुख्य द्वार जाम कर दिया। हंगामा दोपहर 2:30 बजे से रात 9:30 बजे तक चला। स्थानीय नेता और मुखिया ने लोगों को शांत किया। इसके बाद रात में ही शव को कब्जे में लिया गया।
आरोपी कौन? रिटायर्ड रेलवे कर्मी, हथियार जब्त
आरोपी गंगा ठाकुर प्रेमिका का नाना है। वह रेलवे से रिटायर्ड कर्मी है। पूछताछ में उसने हत्या कबूल ली। पुलिस को संदेह है कि वारदात में तीन-चार लोग शामिल हो सकते हैं। घटनास्थल से खून से सनी तलवार और अन्य हथियार बरामद हुए। गंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शव को धनबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां शनिवार को पोस्टमॉर्टम होगा।
पुलिस की कार्रवाई: जांच जारी, अन्य आरोपी फरार
हरिहरपुर थाना प्रभारी ने कहा, “हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी लगती है। गंगा ठाकुर मुख्य आरोपी है। हम अन्य संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया। ग्रामीणों ने आरोपी की बाइक आग के हवाले कर दी। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।