Search
Close this search box.

Major action by the police: साइबर थानाध्यक्ष सस्पेंड, 34 को किया गया इधर-उधर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर थानाध्यक्ष सस्पेंड, 34 को किया गया इधर-उधर
 बिहार: भागलपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. एसएसपी हृदय कांत ने लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर संजय कुमार और दारोगा बबलू पंडित को लाइन हाजिर किया है. उधर नवगछिया साइबर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को आईजी विवेक कुमार ने सस्पेंड कर दिया है.
साइबर थानाध्यक्ष सहित 34 पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन: जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण को लेकर बिगड़ी विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य बेहतर पुलिसिंग के लिए एसएसपी ने जिले के अलग-अलग स्थान में पदस्थ 34 पुलिस पदाधिकारियों को भी इधर से उधर कर दिया है. शहरी और ग्रामीण इलाके में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के थाने बदले गए हैं. कई को थाने से पुलिस लाइन भेज दिया गया है. एसएसपी ने इधर-उधर किए गए पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर पदस्थापन वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया है.
क्यों हुई साइबर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई: वहीं नवगछिया साइबर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर आरोप है कि वह बिना बताए ही अवकाश लेकर पटना चले गए थे. इस दौरान साइबर थाने में किसी तरह की शिकायत को लेकर आम लोगों के जाने पर अनदेखी कर दी जाती थी. थाने में थानाध्यक्ष के नहीं होने के कारण एफआईआर नहीं ली जाती थी, शिकायतकर्ता को वापस लौटा दिया जाता था. इसकी शिकायत पर नवगछिया एसपी ने डीएसपी से जांच कराया तो पता चला कि 31 मार्च को ही नवगछिया साइबर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पटना चले गए हैं.
थाने के रजिस्टर में लगी ड्यूटी: 1 अप्रैल को भी थाना निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार नहीं मिले थे, जबकि थाने के रजिस्टर को चेक करने पर पता चला कि मनोज कुमार की ड्यूटी है. उनसे फोन पर जांच अधिकारी ने संपर्क किया तो पता चला कि वह अवकाश में नहीं हैं. इसके बाद जांच अधिकारी ने एसपी को अपनी रिपोर्ट दी, एसपी ने आईजी को रिपोर्ट भेज दी. इसके बाद आईजी ने रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड करने की कार्रवाई की है.
क्या कहते हैं आईजी: रिपोर्ट में आईजी ने लिखा है कि बिना स्वीकृत अवकाश व अनुमति के पटना जाना गलत है. यह उनके कर्तव्य के प्रति मनमानेपन, लापरवाही, कर्तव्यहीनता और एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी के विपरित आचरण को दर्शाता है. इस लापरवाही के लिए निलंबन किया गया है. निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र नवगछिया होगा.
“साइबर थाने में किसी तरह की शिकायत को लेकर आम लोगों के जाने पर अनदेखी कर दी जाती थी. थाने में थानाध्यक्ष के नहीं होने के कारण एफआईआर नहीं ली जाती थी, जिसके बाद लापरवाही की शिकायत आई थी. इसके बाद जांच रिपोर्ट देखकर एक्शन लिया गया है.” -आईजी

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai