
Air India: एयर इंडिया की उड़ान में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह प्लेन थिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहा था। रास्ते में तकनीकी समस्या और खराब मौसम की वजह से इसे चेन्नई की तरफ मोड़ दिया गया। प्लेन ने हवा में लगभग दो घंटे चक्कर लगाए और फिर सुरक्षित तरीके से उतर गया। इस उड़ान में कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे। सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना सबको डरा गई।
क्या हुआ था घटना में?
एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI2455 थिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ी। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही प्लेन में तेज झटके लगे। लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने बताया कि फ्लाइट सिग्नल में खराबी आ गई है। साथ ही रास्ते में मौसम बहुत खराब था। इस वजह से प्लेन को चेन्नई एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला लिया गया।
चेन्नई पहुंचने पर प्लेन को उतरने की इजाजत मिलने में देरी हुई क्योंकि रनवे पर एक और प्लेन खड़ा था। कैप्टन ने पहली बार उतरने की कोशिश की, लेकिन उसे रोक दिया और दोबारा चक्कर लगाए। दूसरी कोशिश में प्लेन सुरक्षित उतर गया। कैप्टन के सही फैसले से सभी की जान बची।
सांसदों की प्रतिक्रिया और मांग
इस उड़ान में कांग्रेस महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल, यूडीएफ संयोजक अधूर प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. सुरेश, के. राधाकृष्णन और तमिलनाडु सांसद रॉबर्ट ब्रूस जैसे कई सांसद सवार थे। केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह एक बहुत डरावनी घटना थी। उन्होंने कहा, “हम सब किस्मत और कैप्टन की समझदारी से बच गए। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा किस्मत पर नहीं छोड़ी जा सकती।
वेणुगोपाल ने डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से तुरंत जांच करने और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियां दोबारा नहीं होनी चाहिए।
एयर इंडिया का बयान और मदद
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “फ्लाइट AI2455 को तकनीकी समस्या और खराब मौसम की वजह से चेन्नई मोड़ा गया। प्लेन सुरक्षित उतरा और अब जांच की जा रही है।” एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी और उन्हें दिल्ली पहुंचाने के लिए दूसरी व्यवस्था की। सभी यात्रियों को मदद दी गई।