एमजीएम मेडिकल कॉलेज हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायल को 50 हजार रुपए मुआवजा, कैबिनेट ने मंजूरी दी

जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मई 2025 में हुए दर्दनाक हादसे के मृतकों और घायल को मुआवजा देने का प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी पा गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया।
हादसा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले के बरामदे की जर्जर छत गिरने से हुआ था। छत गिरने के बाद मलबा पहले तल्ले के गायनी वार्ड पर और उसके बाद और नीचे गिरता गया। इस दौरान मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले में सो रहे 5 लोग दब गए, जिनमें से 4 की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ।
कैबिनेट ने मृतकों के निकट परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायल को 50 हजार रुपए देने की मंजूरी दी है। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बैठक के बाद मीडिया को इस फैसले की जानकारी दी।
कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हुई इस दुर्घटना ने सुरक्षा और भवन संरचना की अनदेखी को उजागर किया। हादसे के समय बरामदा टूटकर मलबा पहले तल्ले और फिर गायनी वार्ड पर गिरा, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
इस कदम से मृतकों के परिवार को राहत मिलेगी और सरकार की ओर से गंभीर दुर्घटनाओं में समर्थन का संदेश जाएगा।