इस स्टेडियम में बनेगा ‘मिताली राज’ और ‘रवि कल्पना’ स्टैंड, महिला क्रिकेट को मिलेगा नया सम्मान

भारत में महिला क्रिकेट को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में दो स्टैंड का नाम महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ियों मिताली राज और रवि कल्पना के नाम पर रखा जाएगा। इन स्टैंड्स का उद्घाटन 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप मैच के दौरान किया जाएगा।
स्मृति मंधाना की अपील पर लिया गया फैसला
इस ऐतिहासिक निर्णय की पहल भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के सुझाव पर हुई। अगस्त 2025 में आयोजित “ब्रेकिंग बाउंड्रीज” कार्यक्रम के दौरान मंधाना ने आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश से महिला क्रिकेटर्स को सम्मानित करने की मांग की थी। इसके बाद मंत्री ने आंध्र क्रिकेट संघ (ACA) से चर्चा की और महिला क्रिकेट की दिग्गजों के नाम पर स्टैंड्स का नामकरण करने का फैसला लिया।
मंत्री नारा लोकेश ने कहा –”स्मृति मंधाना का सुझाव केवल महिला क्रिकेटरों को सम्मान देने की पहल नहीं है, बल्कि यह खेल में लैंगिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम है। मिताली राज और रवि कल्पना जैसे नाम आने वाली पीढ़ी की बच्चियों को प्रेरणा देंगे।”
इसे भी पढ़ें: DDA Recruitment 2025: 1732 पदों पर आवेदन आज से शुरू, MTS-पटवारी सहित 26 पदों के लिए अप्लाई करें
मिताली राज और रवि कल्पना का योगदान
-
मिताली राज: भारत की पूर्व कप्तान ने अपने करियर में 12 टेस्ट मैचों में 699 रन, 232 वनडे में 7,805 रन और 89 टी20 मुकाबलों में 2,364 रन बनाए। वह महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार होती हैं।
-
रवि कल्पना: आंध्र प्रदेश में जन्मीं विकेटकीपर-बल्लेबाज रवि कल्पना ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत की ओर से 7 वनडे मैच खेले।
स्टैंड्स का नामकरण न सिर्फ महिला खिलाड़ियों को सम्मान देगा, बल्कि देश की युवा पीढ़ी को भी यह संदेश देगा कि महिला क्रिकेट को भी पुरुष क्रिकेट जितना ही महत्व और पहचान मिलनी चाहिए।



