एशिया कप 2025: लाइव टीवी पर मोहम्मद युसूफ ने सूर्यकुमार यादव को कहा ‘सुअरकुमार’

एशिया कप-2025 में भारतीय टीम से मिली हार और हाथ न मिलाने के फैसले को लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने लाइव टीवी पर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।
लाइव टीवी में युसूफ ने सूर्यकुमार यादव को बार-बार ‘सुअरकुमार’ कहकर संबोधित किया। एंकर ने कई बार सही नाम बताया, लेकिन युसूफ नहीं रुके। उन्होंने कहा, “ये लोग फिल्मी दुनिया से नहीं निकल पा रहे हैं। वहां फिल्म ही चल रही है। बेचारे ये सुअरकुमार जो हैं।”
युसूफ ने आगे कहा, “इंडिया को शर्म आ रही है। वो किसी तरह जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अंपायर को साथ लाकर, रेफरी के जरिए टॉर्चर करवा रहे हैं। ये काफी ज्यादा हो रहा है।”
इसे भी पढ़ें: आगरा: बेटी का वीडियो बनाने वाले किशोर को पिता ने उतारा मौत के घाट, 18 महीने बाद खुला राज
हाथ न मिलाने की वजह
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह स्पोर्ट्समैनशिप से ऊपर का मामला है और उनका मकसद 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताना था। उस हमले में 26 लोग मारे गए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस व्यवहार पर ACC और ICC से शिकायत की। युसूफ के विवादित बयान ने वहां की मीडिया और जनता में टीम इंडिया के प्रति नाराजगी और बढ़ा दी है।