Search
Close this search box.

Devotees worshipped Maa Mangala with a coconut, and fruits…:गुवा के विभिन्न स्थानो में मां मंगला की हुई पूजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुवा: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के आसपास क्षेत्र सेवा नगर , शांति नगर , राम नगर , गुवा बाजार अन्य जगह पर मंगलवार का दिन भक्तों ने मां मंगला को पूजा कर चुनरी , नारियल ,फल जंगल महुआ, आम एवं केंदु का फूल चढ़कर माता मां मंगला से पूजा अर्चना की । घर परिवार सह कुशल मंगल का कमान की गई।

पुजारी अशोक नायक गुवा के सेवा नगर में अंतिम मंगलवार के मां मंगला पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि कामना की बिट्टू गोच्छाईता, प्रीतम गोच्छाईता , राजेश गोच्छाईता, पिंकी गोच्छाईता, जितेन गोच्छाईता, उत्तम गोच्छाईता, जयसिंह नायक ,राहुल गोच्छाईता , रितेश प्रसाद , रेखा प्रसाद , श्रीहार गोच्छाईता, बिनोद गोच्छाईता, चंदन गोच्छाईता, अभिमन्यु गोच्छाईता, प्रीतम गोच्छाईता, दीपक गोच्छाईता, हरिया गोच्छाईता, अरुण गोच्छाईता , गणेश गोच्छाईता, मुन्ना करुवा , विशाला करुवा व अन्य पूजोत्सव में शामिल थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें