Search
Close this search box.

Mournful crowd gathered and bid them a final farewell with teary eyes.पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की माता जी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जगन्नाथपुर: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की माता जी का आज पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनके पैतृक गांव पताहातू में अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से क्षेत्र एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में शोकाकुल जनसमूह एकत्र हुआ और उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्यों, क्षेत्रीय जनता एवं राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र की अनेक हस्तियों ने भाग लिया। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और कोड़ा परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस शोक सभा में विधायक सोनाराम सिंकू, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, शशि सामड, सतीश पुरी, मंगल सिंह बोबोंगा, गब्बर सिंह हेंब्रम, बबलू शर्मा, प्रताप कटिहार, विनोद सिन्हा, जितेंद्र नाथ ओझा, चंद्रमोहन तिऊ, सतीश हेंब्रम, इस्माइल सिंह दास, भूषण पाट पिंगुवा, बुधराम पुरती (प्रमुख), ईपिल सामड, सुरेन्द्र पुरती (हो समाज युवा महासभा), मनोज कोड़ा, विजय मेंलगांडी, मोहन, विक्रम मुंडा, ब्रजमोहन मिश्रा, चंद्र मोहन गोप (नोवामुंडी), राई भूमिज (जगन्नाथपुर), राजा तिर्की (मनोहरपुर), सोमनाथ मुंडा, विकास मुंडा, अभिजीत गागराई (हाटगम्हरिया), मंजीत प्रधान, ललित दोराईबुरु, अमरेश प्रधान और सुशील हेस्सा आदि शामिल हुए।
मधु कोड़ा और गीता कोड़ा ने इस दुखद घड़ी में साथ खड़े सभी लोगों, शुभचिंतकों एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने आए समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai