Search
Close this search box.

Naxal IED blast in Saranda area:सारंडा क्षेत्र में नक्सली आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ के दो जवान घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेताओं और उनके दस्ता सदस्यों के खिलाफ चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान शनिवार को आईईडी विस्फोट हुआ। यह विस्फोट छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मरांगपोंगा के पास जंगल और पहाड़ी इलाके में हुआ, जिसमें सीआरपीएफ 193 बटालियन के दो जवान घायल हो गए।
विशेष संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई
चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, और रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए सक्रिय हैं। इस सूचना के आधार पर 4 मार्च 2025 से छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों और पहाड़ियों में एक विशेष अभियान शुरू किया गया था।
आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल
शनिवार को दोपहर लगभग 2:30 से 2:45 बजे के बीच नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर पहले से लगाए गए आईईडी में विस्फोट कर दिया। इस धमाके में सीआरपीएफ 193 बटालियन के एसआई (जीडी) सुनील कुमार मंडल और एचसी (जीडी) पार्थ प्रतिम डे घायल हो गए। हालांकि, दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

हेलीकॉप्टर से घायलों को रांची भेजा गया
हमले के तुरंत बाद पुलिस और सीआरपीएफ मुख्यालय, झारखंड रांची के सहयोग से घायलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया।
नक्सल विरोधी अभियान जारी
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस और सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान अब भी जारी है, ताकि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को रोका जा सके और दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें